देहरादून: साप्ताहंत पर मसूरी में लगातार लग रहे जाम को देखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ने अब नया प्लान जारी किया है। वीकेंड पर मसूरी में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। टेंपो ट्रेवलर, लोडर सहित अन्य भारी वाहन शहर में दाखिल नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही यातायात प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए यह निर्धारित किया गया है कि विभिन्न होटलों में चेक इन व चेक आउट के समय में तीन घंटे की अवधि का अंतर रहेगा, जिससे एक ही समय पर मसूरी में आने तथा मसूरी से वापस जाने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए दून पुलिस ने शुक्रवार को यातायात प्लान जारी किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यात्रा व पर्यटक सीजन को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों का आवागमन लगातार अपने चरम पर है। मसूरी में कुछ दिनों में पर्यटकों के आगमन के आंकड़ों का आंकलन टोल टैक्स बैरियर व स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे से प्राप्त डेटा से पाया कि सामान्य दिनों में लगभग आठ हजार वाहनों का मसूरी आवागमन होता है, लेकिन साप्ताहंत के दौरान यही संख्या बढ़कर 15 हजार से अधिक हो रही है। वर्तमान में मसूरी क्षेत्र में लगभग 414 होटल तथा होम स्टे संचालित हो रहे हैं जिनमें वाहनों के पार्क किए जाने की क्षमता लगभग 4590 है। जबकि मसूरी आने वाले वाहनों की संख्या पार्किंग क्षमता से चार गुना अधिक है।
यातायात के सुचारू संचालन एवं पर्यटकों तथा आम जनमानस को यातायात के भारी दबाव की स्थिति से बचाने के लिए मसूरी में यातायात के अतिरिक्त तथा अत्यधिक दबाव को देखते हुए मुख्य मार्गों, पार्किंग स्थलों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। वहीं ड्रोन मानिटरिंग के अनुसार ही यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। यातायात के सुचारू संचालन व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण प्वांइटों पर सीसीटीवी को स्थानीय कंट्रोल रूम से जोड़ते हुए दबाव बढ़ने पर फील्ड में उपस्थित पुलिस कर्मियों को सूचित कर यातायात के यथाशीघ्र सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया जाएगा।
पर्यटकों की सुविधा के लिए हर प्रयास जारी
– देहरादून में स्मार्ट सिटी की ओर से विभिन्न स्थानों पर लगाई बडी वेरियेबल मैसेज डिस्प्ले व 66 बस शैल्टर पर वेरियेबल मैसेज डिस्प्ले लगाए गए हैं। जिन पर लगातार पर्यटकों की सुविधा के लिए यातायात की वास्तविक स्थिति, डायवर्जन प्लान, मार्गों के संबंध में जानकारी, रोड ब्लाक व भूस्खलन के संबंध में चेतावनी और सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
– मसूरी जैसे पर्वतीय क्षेत्र में भू-स्खलन, बाढ, बादल फटना तथा सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावना को देखते हुए दून पुलिस की ओर से अन्य विभागों जिसमें एसडीआरएफ, आइएमडी व एनडीआरएफ सहित जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
– पर्यटकों की सुविधा के लिए मसूरी की पार्किंग स्थल व रूट की समुचित जानकारी के लिए क्यूआर कोड तैयार किए गए हैं साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए उचित स्थानों पर सूचनाओं से संबंधित फ्लैक्स और बैनर लगाए गए हैं और पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं।
– यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर पर्यटकों के वाहनों को देहरादून से मसूरी जाने के लिए शिमला बाइपास से बल्लूपुर चौक, सप्लाई चौक से किमाडी मार्ग की ओर भेजते हुए हाथी पांव से जीरो प्वाइंट होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा । मार्ग काफी संकरा तथा सुनसान होने कारण वाहनों को इस मार्ग पर सांय पांच बजे तक ही यातायात डायवर्ट किया जाएगा । मार्ग पर यात्रा प्रबंधन के लिए पर्यटकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का व्यवस्था की गई है।
शटल सेवा के संचालन के लिए मसूरी में वाहनों के पार्किंग प्लान
– प्लान ए: देहरादून से मसूरी की तरफ आने वाले यातायात को किंग क्रेग से लाइब्रेरी चौक व पिक्चर पैलेस की ओर संचालित किया जाएगा।
– प्लान बी: किंग क्रेग पर मसूरी की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को किंग क्रेग पार्किंग में पार्क किया जाएगा। जहा से पर्यटकों को शटल सेवा की सहायता से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। किंग क्रेग में 212 वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
– प्लान सी: गज्जी बैंड से आवश्कतानुसार शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। गज्जी बैंड से बांसई स्टेट के पास उपलब्ध खाली भूमि 28 स्थानों पर 220 वाहनों को पार्क किया जाएगा।
डायवर्जन प्लान
– मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ने पर टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर से डायवर्ट करते हुए लंढौर से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जा रहा है तथा देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक (घोडा स्टैंड) से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने -अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
– मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग क्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लाेगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जाएगा।
– पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लाेगंज की ओर भेजा जाएगा।
– लाईब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैंपटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंगरोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाइंट से कैम्प्टी फाल की ओर भेजा जाएगा ।
– मसूरी में यातायात दबाव होने पर देहरादून से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
– कुलडी बाजार में वाहनों के दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– हरिद्वार- भानियावाला-डोईवाला-ऋषिकेश की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार कैलाश अस्पताल कट से जोगीवाला से रिंग रोड से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से सांई मंदिर से मसूरी भेजा जाएगा ।
– आशारोडी तथा प्रेमनगर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार आइएसबीटी से शिमला बाइपास चौक , बल्लूपुर चौक होते से गढीकैंट होते हुए अनारवाला से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जाएगा ।
मसूरी से वापस होने वाले वाहनों के लिए प्लान
– मसूरी से देहरादून वापस आने वाले वाहन बाटाघाट-अनुपम चौक-लंढौर-बडा मोड-धनोल्टी रोड होते हुए जेपी बैंड-बार्लाेगंज-झडीपानी- कुठालगेट-ओल्ड मसूरी रोड-साईं मंदिर-आईटीपार्क-सहस्त्रधारा क्रासिंग-लाडपुर तिहारा-छह नंबर पुलिया-जोगीवाला से गंतव्य स्थल की ओर।
– वीकेंड पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मसूरी में सीओ मसूरी व राजपुर रोड की ओर सीओ यातायात की ओर से कैंप कर मानिटरिंग की जाएगी
।
More Stories
सीएम धामी का एक और बड़ा फैसला, कांवड़ मार्ग में खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम जरूरी
वीडियो: 17 साल बाद परिजनों को मिला खोया बेटा, पंजाब के तरनतारन में डेरे में रखा था कैद
उत्तराखंड के आर्मी जवान की भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम