देहरादून: मंगलवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून समेत विभिन्न अन्य जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है।

इसका अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल मंगलवार 23 जुलाई 2024 को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। इसके दायरे में आंगनबाड़ी केंद्र भी आएंगे। आदेश का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई है।

More Stories
वीडियो: थराली में तहसील परिसर को खतरा, खाली कराने के आदेश
लचर व्यवस्था को DM ने सुधारा, उप नगर आयुक्त को सौंपी कूड़ा उठान, कूड़ा वाहन संचालन व फॉगिंग की जिम्मेदारी
पेपर देने स्कूल जा रहे 9वीं के छात्र पर गुलदार ने किया हमला, बड़ी मुश्किल से बची जान