देहरादून: चकराता रोड स्थित प्रतिष्ठित दून स्कूल की बाउंड्रीवाल के निकट अज्ञात व्यक्ति ने मजार बना दी। हिंदू संगठन के विरोध के बाद प्रशासन की टीम ने मजार को ध्वस्त कर दिया है। अब कैंट कोतवाली पुलिस ने विरोध को देखते हुए मजार का निर्माण करने वाले अज्ञात ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिंदाल चौकी प्रभारी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर दून स्कूल स्कूल की बाउंड्रीवाल के निकट वर्षों पुरानी निर्माण की गई मजार ध्वस्त होने संबंधी खबर प्रसारित हो रही थी। जांच में पता चला कि अज्ञात ठेकेदार ने मजार का निर्माण दोबारा शुरू किया गया है। मजार के निर्माण से क्षेत्रीय जनता में रोष है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन की टीम ने मजार को दोबारा तोड़ दिया गया। अब इस मामले में पुलिस ने मजार का निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार