देहरादून: दून की सड़कों पर कार की छत पर बैठकर शोर शराबा मचाना आम हो गया है। खासकर शैक्षणिक संस्थानों में तो आम आदमी का निकलना दूभर सा हो गया है। यहां युवक वाहनों को बेतरतीब ढंग से चलाते हैं और वाहनों की छतों पर बैठकर शोर मचाते हैँ। गुरुवार रात को ऐसा ही मामला देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के समक्ष आया। एक कार की छत व दोनों खिड़कियों पर युवक लटकते हुए शोर मचाते हुए निकल रहे थे।

एसएसपी ने तत्काल प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी को कार का पता करने व उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए। कुछ ही घंटों में पुलिस ने कार का पता लगाते हुए उसमें सवार चार युवकों को पकड़ लिया और कार का 23 हजार रुपये का चालान कर दिया। अधिवक्ता मोहित ग्रोवर ने बताया कि युवक प्रेमनगर बाजार में गाली गलौच करते हुए जा रहे थे। पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई करने पर लोगों ने दून पुलिस का धन्यवाद किया है।

More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार