देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र में एक पक्ष के युवक की ओर से शराब के नशे में दूसरे पक्ष के युवक को 10 रुपये टिप देने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि तीसरे पक्ष के युवक को कार हटाने पर पीट दिया। कार चालक के भाई ने लाइसेंसी पिस्टल से एक युवक के पांव में गोली मार दी जिसके कारण उसका पैर टूट गया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रायपुर थाना पुलिस ने तीनों पक्षों के आठ आरोपितों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रविवार रात को पहले पक्ष के शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल बीयर पीकर हाथीखाना स्थित विदेशी शराब की दुकान पर पहुंचे और चारों ने चार बीयर ली। इनमें से अनुज ने दूसरे पक्ष के रिंकू जोकि शराब के नशे में था को गार्ड समझकर 10 रुपये टिप के रूप में देने लगा। इस पर रिंकू सिंह गुस्सा हो गया और गालियां देने लगा। देखते ही देखते शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल का दूसरे पक्ष के रिंकू, जीतू और वैभव के बीच हाथापाई हो गई। इसी बीच जीतू ने अपने भाई दीपक को मौके पर बुला लिया।
घटनास्थल पर एक काले रंग की कार खड़ी थी, जिसे दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष की समझा और कार के पास चले गए। झगड़े की आवाज सुनकर तीसरे पक्ष कार मालिक अंशुल मौके पर पहुंचा और कार हटाने लगा। दूसरे पक्ष के युवकों ने अंशुल से मारपीट करनी शुरू कर दी। अंशुल के भाई राजकिरण माैर्य ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के व्यक्ति दीपक के पैर पर गोली मार दी। मारपीट में तीसरा पक्ष का अंशुल का हाथ टूट गया जबकि दूसरे पक्ष जीतू के सिर पर चोट आई। घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर राजकिरण माैर्य के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी ने बताया कि रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गोली चलाने वाले राजकिरण मौर्य निवासी गुजरो वाली रायपुर मूल निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार, शशांक नेगी निवासी दिल्ली फार्म हर्रावाला डोईवाला, अनुज रावत निवासी आनंद नगर बालावाला, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल दोनों निवासी दिल्ली फार्म हर्रावाला डोईवाला, रिंकू निवासी मंगलुवाला नालापानी रायपुर, वैभव भारती निवासी ईश्वर विहार नालापानी और मनोज निवासी रांझावाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल, खोखा व कार भी कब्जे में ले ली है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार