देहरादून: रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले राजधानी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। डोईवाला स्थित लालतप्पड़ के निकट एक बस हादसाग्रस्त हो गई। बस ड्राइवर नींद में था और उसने बस खेतों में डाल दी। बस में चालक परिचालक सहित 17 सवारियां थीं। गनीमत रही कि किसी गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि चालक नॉनस्टॉप बस चला रहा था। एसपी ट्रैफिक देहरादून अक्षय कौंडे ने घटनास्थल का जायजा लेकर बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जाती किये हैं।
बुधवार सुबह साढ़े चार बजे एक निजी बस दिल्ली से देहरादून आ रही थी। बस लाल तप्पड़ फनवैली के समीप अनियन्त्रित होकर पलट गई । हादसे के समय बस में चालक, परिचालक सहित 17 यात्री सवार थे । पुलिस ने चालक से बातचीत की तो पता चला कि बस मालिक ने उन्हें आराम नहीं करने दिया, जिसके कारण उसे नींद की झपकी आ गई। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि हादसे की वजह ड्राइवर को आराम नहीं करने देना है। कुछ घायलों को इलाज के लिए एम्स भेजा गया है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार