January 28, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई

देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल हर बार नए-नए रूप में नजर आते हैं। कभी बुलेट पर बैठकर शहर की यातायात व्यवस्था देखते हैं तो कभी जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते हैं। इस बार डीएम किसान की भूमिका में नजर आए। वह सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंच गए और किसानों के साथ धान काटनी शुरू कर दी। यह देख किसान भी हैरान रह गए।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसील देहरादून के ग्राम आर्केडियाग्रांट में फसल धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषकों संग खेत में धान की कटाई भी की । जिसमें 43.30 वर्ग मीटर के प्लॉट में 17 किलो 500 ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई प्रयोग का संपादन राजस्व उप निरीक्षक द्वारा जीसीईएस एवं सीसीई एग्री ऐप द्वारा किया गया। खेत से ही उत्पादन के डाटा को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया गया। उक्त आंकड़ों का प्रयोग फसलों के औसत उपज एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किया जाता है।

About Author