देहरादून: राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल तड़के 5:30 बजे कार्यक्रम स्थल एफआरआई पहुंचे। मुख्यमंत्री के राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष उत्सव को भव्य बनाने व कार्यक्रम स्थल पर 24×7 कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में डीएम तड़के कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
उन्होंने आयोजन स्थल पर पहुंच तैयारियों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जहां कमियां नजर आई उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री 09 नवंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं। इस बार राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे, इसलिए शासन-प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया है।

More Stories
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कल 24 स्कूलों में रहेगी छुट्टी, यह स्कूल रहेंगे बंद
दून में इन 13 स्थानों पर धरना-प्रदर्शन पर रोक, एक जगह पांच से अधिक लोग नहीं पाएंगे एकत्र
‘बदमाश’ भालू की धरपकड़ की तैयारी, ट्रेंकुलाइज स्नाइपर तैनात, महिलाशक्ति ने थामी मशाल