देहरादून: सुद्दोवाला में जोमेटो डिलीवरी ब्वाय को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के दौरान कार के साइड मिरर का कवर वहीं छूट गया था। साइड मिरर व कांच के टुकड़ों से कड़ियां को जोड़ते हुए पुलिस आरोपित तक पहुंची।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को राजेश कुमार निवासी सुद्धोवाला ने शिकायत दर्ज की थी कि उनका भाई वतन सिंह निवासी गुरुनानक एन्क्लेव सुद्धोवाला जोकि जोमेटो में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था।

29 जनवरी की रात को वह एक डिलीवरी देने के लिए सुद्धोवाला की तरफ गया था। सुद्धोवाला के निकट ही एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्रेमनगर थाना पुलिस को घटनास्थल से कार के साइड मिरर का कवर व कुछ कांच के टुकड़े मिले थे। इसी से पुलिस ने कड़ियां जोड़नी शुरू की। कार बिना नंबर थी और नई थी ऐसे में पुलिस ने शहर व आसपास के तमाम शोरूम से नई बलेनो कार खरीदने वाले लोगों का पता किया। इसके बाद एक-एक कार की जांच की।

जांच के दौरान पता चला कि अरुण कुमार निवासी ग्राम युसुफखेड़ी, तलबपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, यूपी ने नई बलेनो कार खरीदी थी। जब उसकी कार का साइड मिरर की जांच की तो पता चला कि उसने नया मिरर लगाया था। जब कार व कार चालक के घटना वाले दिन की लोकेशन देखी गई तो वह घटनास्थल पर पाई गई। पुलिस ने जब उसने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसी ने ही डिलीवरी ब्वाय को टक्कर मार दी। आरोपित कोटरा संतूर क्षेत्र में किराए पर रहता है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई