देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘मित्र पुलिस’ का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिसकर्मी को टक्कर मारने वाले बाइक चालक को सहसपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार ने सड़क पर उल्टा कर बुरी तरह से पीट दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीं सीओ विकासनगर को मामले की गहनता से जांच के निर्देश जारी किए हैं।
घटना छह अगस्त की बताई जा रही है। सहसपुर थाने में नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शाम के समय अपने निजी काम से पैदल सभावाला रोड की तरफ गए थे। सभावाला की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक फरार हो गया। बुरी तरह से घायल सिपाही को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां चोटें गंभीर होने के बाद उन्हें हायर सेंटर ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट रेफर किया गया।

घटना के बाद उसी दिन थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार व कुछ स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। इस दौरान कांस्टेबल सौरभ कुमार ने बाइक चालक को उल्टाकर सड़क पर चलाया और पैर से दबाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला जब एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। साथ ही कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार