November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

फिर सामने आई ‘मित्र पुलिस’ की बर्बरता, कांस्टेबल ने व्यक्ति को उल्टा करके पीटा!! देखें वीडियो

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘मित्र पुलिस’ का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिसकर्मी को टक्कर मारने वाले बाइक चालक को सहसपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार ने सड़क पर उल्टा कर बुरी तरह से पीट दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीं सीओ विकासनगर को मामले की गहनता से जांच के निर्देश जारी किए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो।

घटना छह अगस्त की बताई जा रही है। सहसपुर थाने में नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शाम के समय अपने निजी काम से पैदल सभावाला रोड की तरफ गए थे। सभावाला की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक फरार हो गया। बुरी तरह से घायल सिपाही को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां चोटें गंभीर होने के बाद उन्हें हायर सेंटर ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट रेफर किया गया।

घटना के बाद उसी दिन थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार व कुछ स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। इस दौरान कांस्टेबल सौरभ कुमार ने बाइक चालक को उल्टाकर सड़क पर चलाया और पैर से दबाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला जब एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। साथ ही कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

About Author