कोटद्वार: एकेश्वर क्षेत्र से कोटद्वार आई एक बारात को बिना दुल्हन के वापस खाली हाथ लौटना पड़ा। दूल्हा वर माला के दौरान लड़खड़ाने लगा था, जिसके कारण दुल्हन ने साफ तौर पर शराब दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से इंकार कर दिया। दुल्हन के स्वजनों ने उसे काफी समझाया लेकिन वह टस से मस नहीं हुई।
मंगलवार को एक बारात एकेश्वर क्षेत्र से कोटद्वार आई थी।
बारात दुल्हन के घर झंडीचौड़ क्षेत्र पहुंची तो दूल्हा नशे में धुत लग रहा था। बारात स्वागत के दौरान ही वह हरकतें करने लगा। दुल्हन पक्ष ने बारात का स्वागत किया और दूल्हे को मंडप तक ले जाया गया। पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जयमाला की तैयारी हुई। दूल्हन अपनी सहेलियों के साथ हाथों में जयमाला लेकर मंडप में पहुंची तो दूल्हे को नशे में लड़खड़ाते देखा।
दुल्हन ने शराबी के साथ पूरी तरह से शादी करने से इंकार कर दिया। वधु पक्ष ने भी दूल्हे की ओर से शराब पीने पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गए।

More Stories
नकलचियों के साथ- साथ चोरी हुई भैंसों को ढूंढेंगी यूके पुलिस, सीएम दरबार पहुंचा है भैंस चोरी का मामला, पुलिस को दिए जांच के आदेश
कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर उतरा हाथियों का झुंड, वाहनों को रोककर उसमें लदा राशन व सब्जियां की चट, हवाई फायरिंग कर हाथियों को जंगल में खदेड़ा
गजब : कार्ड देकर बारात में न ले जाने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर ठोका 50 लाख का जुर्माना, समय से पहले ही बारात ले गया था दूल्हा