देहरादून: यदि आप भी अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय संगठन में करवाना चाहते हैं तो केविएस ने दाखिलों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कक्षा एक के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से 21 मार्च के बीच होंगे। पहली से तीसरी चयन सूची 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच जारी की जाएगी। इसी तरह कक्षा दो के लिए रजिस्ट्रेशन आठ से 16 अप्रैल तक होंगे। कक्षा से दो से आगे की कक्षाओं के लिए सूची 21 से 28 अप्रैल तक जारी होगी। वहीं कक्षा नौ तक प्रवेश की अंतिम तिथि 30 तक रहेगी। कक्षा एक में नामांकन प्रक्रिया में संगठन ने इस बार बदलाव किया है। कक्षा एक में नामांकन के लिए आयु सीमा पहले पांच साल निर्धारित थी। अब इसमें एक साल का विस्तार किया गया है। कक्षा एक में छह साल की उम्र में दाखिला लिया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।