September 16, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल: विजिलेंस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम रिश्वत मांगने वाले उत्तराखंड पुलिस के घूसखोर सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल को 2000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। घटना नैनीताल के रामनगर की है। विजिलेंस की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर और वाट्सएप नंबर पर रामनगर के किसी व्यक्ति ने पासपोर्ट नवीनीकरण के नाम पर 2500 रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

दो दिन पूर्व हुई शिकायत को विजिलेंस ने जांच करने पर सही पाया। जिसके बाद विजिलेंस हल्द्वानी की टीम शनिवार को एलआइयू कार्यालय पहुंची। टीम ने सब इंस्पेक्टर सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को दो हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। ट्रैप टीम के समक्ष सब इंस्पेक्टर सौरभ राठी ने पैसे देने के लिए गुरप्रीत की ओर इशारा किया था और पीड़ित ने हेड कांस्टेबल गुरप्रीत को पैसे दिए थे। लिहाजा दोनों को हिरासत में लिया गया है।

About Author