देहरादून: आगामी नेशनल गेम्स में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने जिले में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें 75 संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह को बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिको के कुछ जगहों पर होने के गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नगर से देहात तक 09 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस का अभियान चला।
शाम ढलने के साथ शुरू हुआ सत्यापन अभियान देर रात्रि तक चला। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक, नगर, विकासनगर, ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा थाना क्षेत्रों में चिन्हित किये गये मिश्रित आबादी क्षेत्रों, मलिन बस्तियो में बाहरी व्यक्तियों विशेषकर पश्चिम बंगाल व आसाम से आये बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये गए। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, 24 परगना, जलपाईगुड़ी तथा आसाम के बारपेटा, बुगाईगांव, गोलपरा आदि जिलों के एड्रेस वाले 75 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया। उनका मूल पते से भी सत्यापन किया जा रहा है। सभी का डेटा भी तैयार किया जा रहा है।
अभियान के दौरान *नगर क्षेत्र में *थाना नेहरूकालोनी* क्षेत्रान्तर्गत नत्थनपुर, जोगीवाला, थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नंदा की चौकी झुग्गी झोपडी, ठाकुरपुर झुग्गी झोपडी, कोटरासन्तुर, प्रेमनगर कस्बा, कोतवाली कैंट क्षेत्रान्तर्गत बिंदाल बस्ती चोरखाला, लोहारवाला, दीनदयाल उपाध्याय नगर, कौलागढ, कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चांचक चौक बंजारावाला, कसाई मौहल्ला, मुस्लिम बस्ती, कन्हैया विहार, एम0डी0डी0ए0 प्लॉट निकट आई0एस0बी0टी0 व आई0एस0बी0टी0 फलाईओवर के आस-पास व नीचे झुग्गी-झोपडियो में तथा देहात क्षेत्र में थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चोई बस्ती, चोरखाला पुल के पास, सपेरा बस्ती जस्सोवाला, थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर बस्ती, शिवनगर बस्ती, अकबर बस्ती, कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत राजीवनगर, केशवपुरी, नियामवाला नई बस्ती कुडकावाला, कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रेशवर नगर बस्ती तथा थाना रायवाला क्षेत्रार्न्तगत सपेरा बस्ती, हरिपुर कलां, सुरज कालोनी सूखी नदी के किनारे मलिन बस्तियों में निवासरत ऐसे सभी बाहरी व्यक्तियों, जिनके पश्चिम बंगाल तथा आसाम के आधार कार्ड मिले, उन सब को थाने लाकर उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों का डेटा संग्रहित किया जा रहा है, जिससे इस बात को तस्दीक किया जा सके कि कही उनके द्वारा किराएदार के रूप में रुकने के लिए पश्चिम बंगाल तथा असम के एड्रेस के आधार कार्ड तो नहीं बनाए गए है, साथ ही उक्त सभी व्यक्ति मूल रूप से कहाँ के रहने वाले है, इसकी भी जानकारी की जा रही है।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 1004 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये गए। इस दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में आसाम के बरपेटा, गोलपारा, बुगईगांव जिले तथा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, 24 परगना आदि जिलों के मूल पते के आधार कार्ड वाले 177 परिवारों की जानकारी प्राप्त हुई, जिनमे से 75 संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जिनसे थाने में आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका डेटा तैयार करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की ओर से चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।
More Stories
पूर्व CM हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के घर ED के छापे
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा युवक शौक पूरे करने के लिए बना चरस तस्कर
ATM का पिन न बताने पर कर दिया ONGC के रिटायर्ड अधिकारी का कत्ल