July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

SSP अजय सिंह का प्लान हुआ कामयाब, देहरादून से मसूरी तक नहीं लगा जाम

देहरादून: वर्तमान में अपने चरम पर चल रहे यात्रा एवं पर्यटक सीजन पर वीकेंड के दौरान देहरादून वह मसूरी में भारी संख्या में पर्यटकों एवं यात्रा वाहनों के आने के कारण यातायात के अतिरिक्त दबाव से पर्यटकों तथा आम जनमानस को बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने एक प्रभावी यातायात प्लान बनाया था । इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस मुख्यालय तथा रेंज कार्यालय से के साथ-साथ पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य शाखों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 14-06-25 को वीकेंड होने के उपरांत भी देहरादून तथा मसूरी में यातायात के पढ़ने वाले अतिरिक्त दबाव को नियंत्रित किया जा सका जिससे यातायात के सुचारू संचालन में काफी सहायता प्राप्त हुई।

इस दौरान वीकेंड पर मसूरी से देहरादून आने वाला ट्रैफिक को कुठाल गेट ,साई मंदिर ,काठ बांग्ला पुल , कृषाली चौक चौक से होते हुए दिल्ली ,हरिद्वार ,ऋषिकेश व अन्य स्थानो के लिए भेजा गया। इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को शिमला बायपास से बल्लूपुर चौक से सप्लाई चौक से किमाड़ी मार्ग से हाथी पांव से ज़ीरो पॉइन्ट होते हुए मसूरी की ओर भेजा गया। जिससे शहर में आने तथा शहर से बाहर जाने वाले वाहनों के रुट अलग-अलग होने के कारण यातायात के अतिरिक्त दबाव को कम करते हुए यातायात का सुचारू संचालन किया गया।

आगामी दिनों में राजपुर रोड स्थित आशियाना में प्रस्तावित वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत राजपुर रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के संबंध में संबंधित विभागों/कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य को यथाशीघ्र संपन्न कराने हेतु वार्ता की गई । साथ ही राजपुर रोड पर यातायात के अध्यक्ष दबाव पड़ने पर यातायात को जाखन से मसूरी डायवर्ज़न पर यातायात के शिफ्ट कर यातायात का सुचारु संचालन सूनिश्चित किया गया। पुलिस द्वारा किया गए प्रयासों की यात्रियों/पर्यटकों तथा आमजनमानस द्वारा सराहना की गई।

About Author