हरिद्वार: खानपुर विधायक के रुड़की स्थित आवासीय कार्यालय पर फायरिंग के मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर किया है।
एसएसपी की ओर से इस मामले की जांच एक दिन पहले ही आईपीएस जितेंद्र माहरा को सौपी गयी है। वीरवार को अज्ञात व्यक्तियों ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी। बताया जा रहा है घटना के दौरान पुलिसकर्मी समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। बता दें कि विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद के चलते मामला संवेदनशील बना हुआ है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार