देहरादून: क्षेत्र पंचायत बेतालघाट, नैनीताल में प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के घटना पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाई है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह के विरुद्ध मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्रवाई एवं अनीश अहमद थानाध्यक्ष बेटालघाट को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई किये जाने की संस्तुति उत्तराखंड शासन को दी गई है।

14 अगस्त को नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई थी। जिससे वह घायल हो गया। घायल ग्रामीण को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से गोलीकांड करने का आरोप लगाया था।

More Stories
हाई प्रोफाइल मर्डर केस में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी शूटर यूपी से गिरफ्तार
ब्लिंकिट से सामान मंगवा रहें तो सावधान, चोरी में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नाभा जेल ब्रेक कांड में हथियार सप्लायर मो. आसिम असलहों के साथ गिरफ्तार