April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

शर्मनाक: 02 लाख रुपये के लालच में बेच दिया अपना ही भांजा

Spread the love

देहरादून: रुपयों के लालच में एक आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो साल के भांजे को दो लाख रुपये में बेच दिया। जांच के बाद पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 2 जनवरी को रीना निवासी कस्बा झालू बिजनौर वर्तमान निवासी यमुना कॉलोनी ने शिकायत दी कि उनके दो पुत्रों आकाश उम्र 5 वर्ष व विकास उम्र 2 वर्ष का कोई अपहरण करके ले गया है।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि राकेश नाम के व्यक्ति का रीना के घर पर आना-जाना था। घटना के बाद से वहां फरार चल रहा है। पुलिस ने जब महिला रीना के स्वजनों से पूछताछ की तो पता चला कि रीना मानसिक रूप से कमजोर है, और उसे राकेश व एक अन्य महिला अपने साथ यमुना कॉलोनी से ले गए थे। राकेश ने रीना को बिजनौर में उसके गांव छोड़ दिया और खुद फरार हो गया।जांच के बाद पुलिस ने आरोपित राकेश निवासी ग्राम मोहल्ला जाटान जिला बिजनौर वर्तमान निवासी सहस्त्रधारा रोड, तानिया निवासी गोहरपुर सुल्तानपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी सहस्त्रधारा रोड, प्रियंका निवासी कोडीपुर धामपुर बिजनौर और सेंटी निवासी कोडीपुर धामपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित राकेश ने बताया कि वह वर्ष 2004 से देहरादून में साफ-सफाई का कार्य कर रहा है तथा राहुल भी उसके साथ-साथ सफाई का काम करता है। दिसंबर 2024 में राहुल की पुत्री तानिया ने उसे बताया कि धामपुर में प्रियंका नाम की एक महिला उसके साथ काम करती है तथा उसकी जान पहचान के एक व्यक्ति को एक बच्चे की जरूरत है। जिसके एवज में उन्हें अच्छा पैसा मिल सकता है। राकेश ने अपने मामा की लड़की रीना जोकि मानसिक रूप से कमजोर है के 2 साल के बच्चे को बेचने की योजना बनाई तथा 16 दिसंबर 2024 को रीना को बहला फुसलाकर उसके दो बच्चों के साथ अपने साथ ले गया ।

आरोपित राहुल व तानिया के साथ मिलकर उसने 2 साल के बच्चे को धामपुर में प्रियंका व सेंटी को दो लाख रुपये में बेच दिया और यह रकम आपस में बांट दी। उसके बाद राकेश ने रीना को 30 जनवरी 2024 को उसके घर झालू बिजनौर के पास छोड़ दिया। रीना ने पुलिस में शिकायत की तो पकड़े जाने के डर से वह रीना के बड़े बेटे आकाश को यमुना कॉलोनी में उसके घर के पास छोड़ गया और पुलिस से बचने के लिए अमरोहा में राहुल की बुआ के घर जाकर छुप गया।

About Author