September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

शर्मनाक: हेड मसाज कराने सैलून गई युवती से छेड़छाड़, मसाज करते हुए करने लगा छेड़खानी

देहरादून: विकासनगर स्थित बिलाल युनिसेक्स सैलून में हेडमसाज कराने गई एक युवती के साथ सैलूनकर्मी अली खान ने अश्लील छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में विकासनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विकासनगर की एक युवती हेडमसाज कराने बिलाल युनिसेक्स सैलून में गई थी।

आरोपी ने धीरे-धीरे शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस मामले में विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की सवेंदनशीलता को देखते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी अली खान निवासी पहाड़ी गली कोतवाली विकास नगर को हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया।

About Author