सतपुली: पौड़ी जिले में पड़ते सतपुली में बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है। मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए गई दो युवतियां नहर में डूब गई। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।
सतपुली से कुछ ही दूरी पर प्राचीन दंगलेश्वर महादेव मंदिर है। सावन सोमवार को दोनों युवतियां जल चढ़ाने के लिए मंदिर जा रही थी। मंदिर जाने से पहले दोनों जल भरने के लिए गई, जहां दोनों नयार में बह गई। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन