चमोली: चमोली के बिरही-निजमूला मार्ग पर बारात में शामिल होने जा रही एक कार शुक्रवार रात को गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 05 बारातियों की मौत हो गई। तेज बारिश के कारण रेस्क्यू टीम को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। SDRF ने मृतकों को खाई से बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान सुरेंद्र लाल पुत्र माधव लाल ग्राम गोलीम थाना चमोली.50 वर्ष, सुरेंद्र लाल पुत्र लालूं लाल निवासी ग्राम गोलीम थाना चमोली 46 वर्ष, जयदीप कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी गोलिम चमोली 25 वर्ष, महावीर लाल पुत्र श्यामलाल निवासी उत्तरों सोनला 45 वर्ष, मोहन लाल पुत्र सिताबु लाल निवासी गोलिम चमोली 50 वर्ष के रूप में हुई है।
सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक बारात में शामिल हो पांच लोग कर से चमोली के मंगलौर गांव में निज बोल के पगना गांव जा रहे थे इसी बीच विरही से 10 किलोमीटर आगे कर हाईवे गिर गई जिससे पांच लगी मौके भारी मौत हो गई

More Stories
बुंखाल मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, 02 की मौत, 04 घायल
भारत दर्शन यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 05 की मौत
दुखद हादसा: बारातियों का वाहन खाई में गिरा, 03 की मौत 02 घायल