चमोली : चमोली जिले के कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया, जिसके कारण वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शनिवार को डाक वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था और 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों और इस मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सड़क पर लाया गया।
घायलों की सूची
1-रोहित उम्र 28 वर्ष चालक निवासी ग्राम बेनोली थराली
2-प्रवीन निवासी मयूर विहार फेस 1 दिल्ली
3- अनीता निवासी ग्राम 19 ग्राम दाबू जिला बागेश्वर
4- कमल किशोर एसएसबी ग्वालदम
5- मुनी देवी
6- अमित नेगी उम्र 21
7- गौरव पांडे –
——-
मृतक राजेंद्र चौधरी निवासी तलवाडी व एक अन्य
More Stories
ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी नेता सहित दो की मौत
आशारोड़ी पर भीषण हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंदा
शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 03 साल के बच्चे सहित तीन की मौत