देहरादून: देहरादून में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जीएमएस रोड स्थित पाश कालोनी अलकनंदा एन्क्लेव में अज्ञात व्यक्ति ने ओएनजीसी से सेवानिवृत्त अधिकारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का खून से लथपथ शव बाथरूम में मिला। बुजुर्ग घर पर अकेले रहते थे। पुलिस का दावा है कि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई, इसका अभी स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है। घटना के समय घर के अंदर दो से तीन लोग थे, ऐसे में आशंका है उन्होंने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया।
ओएनजीसी से वरिष्ठ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त अशोक गर्ग उम्र 72 वर्ष अलकनंदा एन्क्लेव के 25 नंबर मकान में रहते थे। उनकी दो बेटियां हैं, इनमें से एक चेन्नई में रहती हैं, जिनके पति एयर फोर्स में हैं, जबकि दूसरी बेटी गुरुग्राम में रहती हैं, उनके पति विदेश में रहते हैं। अशोक गर्ग की पत्नी की पांच साल पहले मृत्यु हो चुकी है ऐसे में वह घर पर अकेले रहते थे। सोमवार रात करीब साढ़े बजे अज्ञात व्यक्ति ने उनकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। उनके पेट में चाकू से कई वार किए गए, जिसके कारण उनका पेट आधा फट गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार सहित वसंत विहार, शहर कोतवाल व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक अशोक गर्ग का खून से लथपथ शव बाथरूम में पड़ा हुआ था। मकान के पीछे दीवार छोटी है, ऐसे में आशंका है कि आरोपित वहीं से फरार हो गए।
More Stories
SSP को मिली गोपनीय सूचना पर चलाया सत्यापन अभियान, पकड़े गए 75 संदिग्ध
पूर्व CM हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के घर ED के छापे
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा युवक शौक पूरे करने के लिए बना चरस तस्कर