September 7, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ऋषिकेश के रिजार्ट में चल रही थी रेव पार्टी, संचालक सहित चार गिरफ्तार, युवक-युवतियों पर जुर्माना

Spread the love

ऋषिकेश: थाना लक्ष्मणझूला के मोहनचट्टी स्थित एक रिजार्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजार्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की है। पुलिस पार्टी में मिली सात युवतियों की काउंसलिंग कर रही है।
शनिवार देर रात्रि में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना मिली कि पाम व्यू रिजार्ट जोगियना, मोहन चट्टी में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे हैं। जिसपर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी मय फोर्स के पहुंचे।

रिजार्ट में कुछ लोग शराब पीकर ऊंची आवाज में डीजे बजाकर हुडदंग कर रहे थे। कुछ लड़कियां भी पार्टी में डांस कर रही थी। होटल संचालक से रिजार्ट में शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिसपर पुलिस ने होटल संचालक तथा चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

जिनमें अभय कुमार निवासी सोतीगंज थाना सदर मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद, असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला पंजाब तथा अमनदीप निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य कर्मचारी विक्की जैन फरार चल रहा है। अहीन पुलिस ने रेव पार्टी करने वाले 26 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मौके से मिली 07 युवतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है।

About Author