July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दून की नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली विदेशी छात्रा से दुष्कर्म, दिल्ली में दर्ज कराई शिकायत!!

देहरादून: देहरादून के एक नामी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने दिल्ली में जाकर लिखित शिकायत दी, जिसके बाद क्लेमेनटाउन थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। घटना के बाद पीड़ित की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह अपना इलाज करवा रही है। घटना बीते 29 अक्टूबर की है। छात्रा एक विश्वविद्यालय में बीकाॅम की पढ़ाई कर रही है। उसका कहना है कि यह घटना विश्वविद्यालय के छात्रावास में हुई।

पीड़ित ने बताया कि 29 अक्टूबर की शाम को वह विश्वविद्यालय में आयोजित एक पार्टी के बाद छात्रावास में सो गई। आरोप है कि इस दौरान बीबीए का छात्र मूसा निवासी दक्षिण सूडान ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद पीड़िता ने देहरादून में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। 30 अक्टूबर को छात्रा ने दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। पीड़िता की मेडिकल जांच अरुणा आसफ अली अस्पताल दिल्ली में कराई। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे देहरादून स्थानांतरित किया गया।

यहां घटनास्थल क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र का पाया गया। इसलिए क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच में यूनिवर्सिटी प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। पीड़िता और आरोपित फिलहाल देहरादून में है।

About Author