कोटद्वार : कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में शनिवार को बारिश आफत बनकर बरसी। पेड़ के ऊपर बिजली गिरने से नल से पानी भर रही एक किशोरी की मौत हो गई। घटना में पति-पत्नी भी घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काशीरामपुर तल्ला में बारिश के दौरान बिजनौर की रहने वाली सुहानी उम्र 11 वर्ष काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में अपनी बुआ के घर आई थी।
शाम करीब साढ़े पांच बजे वह घर के बाहर लगे नल में पानी भरने गई थी। उसके साथ उसकी बुआ सोनम व फूफा सोनू भी नल से पानी भर रहे थे। इसी दौरान अचानक नल के समीप खड़े पेड़ पर आसमानी बिजली गिर गई। तभी नल के समीप खड़े तीनों बेहोश हो गए। तीनों को बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने सुहानी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू व सोनम उपचाराधीन हैं।
More Stories
Video: सहस्त्रधारा स्थित कर्लिगार्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि होटल ढहा,आधी रात घरों से बाहर निकले लोग
रेड अलर्ट के चलते आज भी स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किया आदेश
भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश