October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दून में इन 13 स्थानों पर धरना-प्रदर्शन पर रोक, एक जगह पांच से अधिक लोग नहीं पाएंगे एकत्र

देहरादून: राजधानी में धरना- प्रदर्शन के दौरान आमजन को होने वाली समस्याओं/यातायात तथा विभिन्न स्थानों पर आई आपदा को देखते हुए 22 सितंबर को 13 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की ओर से धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई है।

घण्टाघर, चकराता रोड, गांधी पार्क, सचिवालय रोड, न्यू कैंट रोड, सहस्त्रधारा रोड, नेशविला रोड, राजपुर रोड, ई0सी0 रोड, सहारनपुर रोड, परेड ग्राउड, सर्वे चौक व डीएवी कॉलेज रोड तथा उसके आस-पास 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा, जूलुस, प्रर्दशन या पांच से अधिक व्यक्तियों के समूह के रूप में एकत्रित होना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

बिना लिखित अनुमति के किसी भी प्रकार के लाउड स्पीकर, डीजे या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा तथा किसी भी तरीके के हथियार, लाठी-डन्डे, औजार या अन्य आपत्तिजनक सामग्री लेकर चलना पूर्णतः वर्जित रहेगा।

About Author