July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार!!

देहरादून: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा लगातार चल रहा है। स्पा सेंटरों में न तो ग्राहकों का रिकार्ड रखा जा रहा है और ना ही सेंटरों में प्रशिक्षित स्टाफ है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर रविवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्पा सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो पटेलनगर स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने यहां तीन महिला व पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इस मामले में स्पा सेंटर के संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

स्पा सेंटरों की चेकिंग करने जब पटेलनगर कोतवाली पुलिस निरंजनपुर मंडी स्थित लाइनवुड स्पा एंड सैलून में पहुंची तो यहां तीन पुरुष व तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने मौके पर स्पा सेंटर से शोभा रानी निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून सहित विजय कुमार निवासी क्लेमेनटाउन, मोहम्मद शादाब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर और मोहम्मद अमजद निवासी छुटमलपुर सहारनपुर को गिरफ्तार किया। इस दौरानप मौके से पांच पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया।

दूसरी ओर स्पा सेंटर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 70 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहां स्थित सीसीटीवी कैमरे, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की। स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 29 चालान करते हुए 10 हजार रुपये जुर्माना वहीं 26 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

About Author