September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

किराए के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 02 युवतियों सहित 05 गिरफ्तार

देहरादून: मकान मालिक ने भरोसे से जिस व्यक्ति को मकान की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी, उसी ने मकान में जिस्मफरोशी का धंधा शुरू करवा दिया। पुलिस ने केयरटेकर सहित दो युवतियों व दो व्यक्तियों कुल 05 को गिरफ्तार किया है। फरार एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को गोपनीय माध्यमों से विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना मिली।

सूचना पर एसएसपी ने प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर AHTU देहरादून व विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार रात में हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली,  जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। मौके से पुलिस टीम द्वारा मकान के केयर टेकर सहित सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया।

पूछताछ में मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा ने बताया गया कि उक्त मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उक्त मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है। अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। फरार अभियुक्त राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

1- जय नारायण निवासी ग्राम कांडा, पो0- गडोली, थाना बड़कोट, जनपद- उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष
2-  हरि किशोर निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, थाना विकास नगर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष
3-  विक्की निवासी रामबाग हरबर्टपुर, उम्र 26 वर्ष
4- आंचल निवासी बहादुरपुर, जिला बनारस, उत्तर प्रदेश हाल पत्ता कैंप, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष
5-  सिमरन चौधरी निवासी लोनी मुस्तफाबाद, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष

फरार व्यक्ति
राजकुमार निवासी बाल्मिकी कॉलोनी, विकास नगर

*पुलिस टीम :-*
*AHTU देहरादून*

1- निरीक्षक हरिओम राज चौहान, प्रभारी AHTU
2- अ०उ०नि० बबीन सिंह
3- म०हे०कां० रचना डोभाल
4-  कां० देवेंद्र सिंह
5- कां० प्रदीप रावत
6- म०कां० आरती

*कोतवाली विकासनगर*
1- उ०नि० संदीप पवार
2-  कां० राजेंद्र बर्थवाल

About Author