November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मुसीबत : मानसून की पहली बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, पौड़ी जिले में आठ मार्ग अवरुद्ध, सड़कों की स्थिति को देखकर ही अपने गंतव्य पर निकलें

Spread the love

पौड़ी: जिला पौड़ी में मानसून की पहली बारिश से ही लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। रविवार व सोमवार को रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण दो राजमार्ग समेत आठ मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गए। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जगह-जगह मलबा आने से कई मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।

इनमें थलीसैंण बूंगीधार-देघाट-मरचूला, स्व. जगमोहन सिंह नेगी राज्य मार्ग के अलावा पाणीसैंण-डबराड़-बूथानगर, खाल्यूडांडा-लिस्कोट चाई-गिवाली-रैतपुर, नौलापुर-केदारगली-बीरोंखाल, कोटद्वार रामणी- पोखाल कणर्वाश्रम ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल जनपद में बारिश से बंद हुए मोटर मार्गों को खोलने के बाद जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

About Author