January 21, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों होगी जांच, निदेशक यातायात ने कप्तानों को भेजा पत्र

Spread the love

देहरादून: वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की जल्द जांच शुरू होने जा रही है। गोपनीय जांच में कई पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई है। 100 से अधिक पुलिसकर्मी रडार पर हैं।

निदेशक यातायात ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर जिन पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं उनकी जांच करवाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि यदि आपके जनपद में यातायात कर्मियों की संख्या आवश्यकता से अधिक के कारण आपके स्तर पर पर्यवेक्षण संभव नहीं हो पा रहा है तो अतिरिक्त कर्मियों की सूचना से भी अवगत कराया जाए।

वर्ष 2024 में पुलिस मुख्यालय को यातायात कर्मियों की ओर से अवैध वसूली की 169 शिकायतें मिली हैं। सर्वाधिक शिकायतें उधमसिंहनगर, देहरादून व हरिद्वार से संबंधित हैं। लगातार आ रही शिकायतों की गोपनीय जांच करवाई गई तो पता चला कि जिलास्तर पर शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र लिखकर जांच के निर्देश जारी किए हैं।

About Author