पौड़ी: होली के मौके पर श्रीनगर की बाजार चौकी के समूचे स्टाफ का त्योहारी रंग और उमंग फीके पड़ गए हैं। बाजार चौकी के कुछ कर्मियों का होली पर शराब के लिए निमंत्रण संबंधी ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसका संज्ञान लेते हुए पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने पूरी श्रीनगर बाजार चौकी को सस्पेंड कर दिया है।

एसएसपी ने बताया कि श्रीनगर बाजार चौकी के कुछ कर्मियों का होली के पर्व पर शराब का सेवन करने के संबंध में आमंत्रण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेकर प्रथमदृष्टया बाजार चौकी के सभी कर्मियों को सस्पेंड करके लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सभी होमगार्ड को भी होमगार्ड के जिला कमांडेंट को वापस कर दिया गया है।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
PM मोदी के दौरे को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, पुलिस ने किया मुकदमा