देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में बुलेट पर माडिफाई साइलेंसर लगाकर माहौल खराब करने वाले युवकों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। प्रेमनगर, बिधौली व झाझरा क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग करते हुए 85 वाहनों का चालान किया, 22 वाहनाें को सीज किया जबकि 40 हजार रुपये मौके पर जुर्माना भी वसूला। इस दौरान चेतावनी दी कि यदि भविष्य में माडिफाई साइलेंसर लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमनगर क्षेत्र में अधिकतर शैक्षणिक संस्थान हैं। यहां पर बाहरी राज्यों से युवक पढ़ने के लिए आते हैं। कई युवकों ने बुलेट पर माडिफाई साइलेंसर लगाए हैं जोकि रात के समय सड़कों पर निकलकर माहौल खराब करते हैं। युवक महिलाओं व बुजुर्गों के समक्ष साइलेंसर से पटाखे फोड़ते हैं, जिससे उनमें भय का माहौल उत्पन्न हो जाता है। वहीं कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो जाती हैं।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सोमवार को थानाध्यक्ष कुंदन राम ने ऐसे युवकों को सबक सिखाने के लिए झाझरा व बिधौली क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया और ऐसे युवकों पर कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान अधिकतर ऐसे बुलेट चालकों को चेकिंग के दौरान रोका गया, जिन्होंने बुलेट पर माडिफाई साइलेंसर लगाया हुआ था। बुलेट पर माडिफाई साइलेंसर लगाने और वाहनों के दस्तावेज न होने पर उन्हें तत्काल सीज किया गया। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चालान किए गए। सभी माडिफाइड साइलेंसर के ऊपर पुलिस की ओर से बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन