देहरादून: 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करने के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान पूरा कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास दो किमी का हवाई क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इस दौरान क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर किसी भी व्यक्ति को पानी की बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं, खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा दोपहर 12 बजे के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी व मैक्सी कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड की और नही आने दिया जाएगा। इस मार्ग पर केवल खेल कार्यक्रम में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर आने दिया जाएगा। प्रातः सात से रात्रि 12 बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, थानो, जौलीग्रांट, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालतप्पड़ से समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
– लाडपुर तिराहा व नंबर पुलिया बैरियर प्वांइट से शाम सात बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक की और नही भेजा जाएगा।
– शाम सात बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की और डायवर्ट किया जाएगा।
– शाम सात बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक व स्टेडियम तिराहा थानो रोड से सोडा सरोली की और कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा।
– शाम सात बजे से भोपालपानी अंडरपास बैरियर से काई भी ट्रैफिक थानो, सोडा सरोली व क्रिकेट स्टेडियम की और नहीं आने दिया जाएगा।
– शाम सात बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम व महाराणा प्रताप चौक की और नहीं आने दिया जाएगा।
– शाम छह बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा व भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की और कोई भी ट्रैफिक नही आने दिया जाएगा।
– शाम सात बजे से महाराणा प्रताप कालेज गेट नंबर-02 से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जाएगा। इसी प्रकार थानो चौक से भी शाम सात बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों को सोडा सरोली की और नहीं आने दिया जाएगा।
– थानो रोड पर चलने वाली सिटी बस, मैजिक व विक्रम दोपहर एक बजे बाद जोगीवाला, छह नंबर पुलिया व लाडपुर तिराहा से महाराणाप्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
– दोपहर दो बजे के बाद मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की और कोई भी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे।
More Stories
जिस थाने में की पहली ट्रेनिंग उसी को संवारेंगे यह IPS अधिकारी, थाने को लिया गोद
यूपी की तरह उत्तराखंड में 04 जिलों में बदले जगहों के नाम, मियांवाला का नाम हुआ रामजीवाला
आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, शासन ने आदेश किए जारी