September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पीएम ने उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता, अहम घोषणाएं भी की

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून पहुंचे और आपदा की स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने कहा कि हालिया बाढ़ व भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फार चिल्डर्न से व्यापक सहायता दी जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री NDRF, SDRF और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मिले, उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना, सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, रिपोर्ट के बाद और सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ पूरा देश खड़ा है।

About Author