July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

PHQ ने किए 04 डिप्टी SP रैंक के अधिकारियों के तबादले, दो निरस्त किए

देहरादून: पुलिस मुख्यालय ने चार डिप्टी एसपी के ट्रांसफर कर दो के ट्रांसफर आदेश के कुछ देर बाद ही निरस्त कर दिए। पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार का ट्रांसफर पौड़ी गढ़वाल से उधमसिंहनगर किया गया लेकिन यह ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। वहीं CO अनुषा बडोला का ट्रांसफर उधमसिंहनगर से पौड़ी किया गया लेकिन उनके प्रार्थनापत्र पर विचार करते हुए उन्हें अब ATC हरिद्वार, किया गया है।

दूसरी ओर राजभवन सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक दीपक को उधमसिंह नगर तैनात किया गया है जबकि SDRF में तैनात CO श्यामदत्त नौटियाल का ट्रांसफर राज्यपाल सुरक्षा में किया गया है।

About Author