देहरादून: वार्ड नंबर 35 के अंतर्गत पड़ती हेमकुंज कालोनी में आए दिन हो रही चोरी व सड़क की खस्ताहाल को लेकर लोगों ने कैंट विधायक सविता कपूर से मुलाकात की और समस्याओं का निराकरण करने की मांग उठाई। गुरुवार को क्षेत्रनिवासी मुकेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय कुलवंत सिंह, अमित गर्ग, एएस चौहान, मधुकर गर्ग, नितिन अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिदिन चोरी की घटना हो रही है, लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर क्षेत्र निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।

इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कहा कि कालोनी की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। ऊबड़ खाबड़ हो चुकी सड़क को लेकर वह कई बार नगर निगम के अधिकारियों से पत्राचार व मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन इस तरफ कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपते मांग की कि तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि सड़क को पक्का किया जाए। टूटी सड़क को लेकर हादसों का खतरा बढ़ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सड़कों की मरम्मत की बात कही जा रही है, जबकि कालोनी की सड़कों की बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने यह भी मांग की है कि चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों की पहचान के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि चोरों की पहचान हो सके। इस दौरान विधायक ने कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से बात करके पूर्व में हो चुकी चोरी की घटनाओं का तत्काल खुलासा किया जाए। इस मौके पर आनंद सिंह, ममता, पुष्पा अग्रवाल, आशा ढाका, त्रिशा अग्रवाल, मित्ती आनंद, सपना गर्ग व किरन माटा भी मौजूद रहे।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार