देहरादून: इलाज के लिए दून हॉस्पिटल पहुंचा एक युवक हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विसेज के कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह लगातार कूदने की घमकी देता रहा । करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया गया।

अस्पताल के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर लक्खीबाग निवासी हर्ष को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इलाज के लिए उसे दून हॉस्पिटल लाया गया। उपचार कब दौरान ही उसने कहा कि कोई उसका मोबाईल चोरी करके ले गया है। कुछ ही पलों में वह हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर पहुंचा और दीवार पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

युवक के ड्रामे को देखने के लिए बाहर मुख्य मार्ग भी जाम हो गया। पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे बाद किसी तरह उसे पकड़ा। युवक नीचे कूद न जाये इसके लिये गड्डे बिछाए गए। बताया जा रहा है कि युवक की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। वह विदेश जाने की बात भी कर रहा था। बहरहाल युवक का इलाज किया जा रहा है।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार