July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दून अस्पताल की छत पर चढ़ा सरफिरा, पुलिस के हाथ पांव फूले, दो घंटे में उतारा

देहरादून: इलाज के लिए दून हॉस्पिटल पहुंचा एक युवक हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विसेज के कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह लगातार कूदने की घमकी देता रहा । करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया गया।

अस्पताल के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर लक्खीबाग निवासी हर्ष को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इलाज के लिए उसे दून हॉस्पिटल लाया गया। उपचार कब दौरान ही उसने कहा कि कोई उसका मोबाईल चोरी करके ले गया है। कुछ ही पलों में वह हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर पहुंचा और दीवार पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

युवक के ड्रामे को देखने के लिए बाहर मुख्य मार्ग भी जाम हो गया। पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे बाद किसी तरह उसे पकड़ा। युवक नीचे कूद न जाये इसके लिये गड्डे बिछाए गए। बताया जा रहा है कि युवक की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। वह विदेश जाने की बात भी कर रहा था। बहरहाल युवक का इलाज किया जा रहा है।

About Author