श्रीनगर : राजस्थान के यात्रियों की बस ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई है। बस में सवार 30 यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप चमधार में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। बस में सवार 30 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार एक यात्री गंभीर घायल है जबकि अन्य चोटिल हैं। गंभीर घायल बेस अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश की ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस (RJ 27TB 3699) ब्रेक फैल होने पर अनियंत्रित होने के कारण श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर पलट गई है। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बस को सड़क पर ही पलटा दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया और कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है।

More Stories
दुखद हादसा: बारातियों का वाहन खाई में गिरा, 03 की मौत 02 घायल
ऋषिकेश रोड पर पलटी विश्वनाथ सेवा की बस, चालक सहित दो की मौत
मैक्स के ऊपर गिरे पत्थर, 02 की मौके पर मौत, 03 गंभीर रूप से घायल