देहरादून: विसिलेंस की टीम ने एक राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) व उसके एक अन्य सहयोगी को सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में घूस मांग रहा था।

एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि जिला उधमसिंहनगर तहसील काशीपुर में तैनात पटवारी धर्मेंद्र कुमार आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में उनसे 7000 रुपये की घूस मांग रहा है। विसिलेंस सेक्टर नैनीताल हल्द्वानी ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए।

बुधवार को विसिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर पटवाती व एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति अल्लाउद्दीन को 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए रेंज हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
PM मोदी के दौरे को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, पुलिस ने किया मुकदमा