पाबौ : पाबौ-कोटद्वार मार्ग पर पाली चोपड़ा के नीचे आल्टो खाई में गिरने से एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है जबकि चार अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश में एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और और फ्लड की टीमें जुटी हुई हैं। पांचों युवकों की पहचान हो चुकी है, लेकिन चार की अब भी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार पांचों युवक आपस मे दोस्त हैं और गुरुवार शाम को पांचों ने घूमने का प्लान बनाया। उन्होंने गैस एजेंसी के कर्मचारी से कार मांगी और पाबौ-कोटद्वार मार्ग पर निकल पड़े। पाबौ से थोड़ी सी दूर पाली-चोपड़ा के नीचे कार अनियंत्रित होकर नयार में गिर गई। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो पुलिस तत्काल नयार में उतरी। नयार में जलस्तर अधिक होने के कारण फ्लड व एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एक युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि चार का अब तक पता नहीं लग पाया है।
मृतक का विवरण:
देवेन्द्र गुसांई पुत्र दरबान सिंह, उम्र 24 वर्ष, पता :- ग्राम चाहर तल्ला पट्टी खतस्यूँ जिला पौड़ी
लापता व्यक्तियों का विवरण
1. अमनदीप रावत पुत्र मनोज रावत, उम्र 20 वर्ष
निवासी :- चिपलगाढ़
2. प्रशांत पुत्र लक्ष्मण गुंसाई, उम्र 20 वर्ष, निवासी :- चैड
3. सौरभ पुत्र शंकर, उम्र 18 वर्ष, निवासी :- ढीकवाली
4. हिमांशु शाह उम्र 18 वर्ष पुत्र अनिल शाह, निवासी :- पाबौ
More Stories
डोईवाला हादसा: दबे पांव पीछे से आई मौत, एक झटके में छीन ली दो जिंदगी, देखें हादसे का CCTV फुटेज
Big breaking : दून में भीषण हादसा, तेज रफ्तार मर्सडीज कार ने कई लोगों को कुचला, चार की मौत
दुखद हादसा: स्कूटी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत, SDRF ने खाई से निकाले शव