देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों व वहां पर बाहरी राज्यों से पढ़ने वाले बच्चों की जांच के आदेश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को दिए निर्देशों में अवैध मदरसों में हो रही फंडिंग के स्रोतों का भी पता लगाया जाएगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने कहा कि सभी मदरसों के पंजीकरण व अवैध और बिना पंजीकरण के संचालित मदरसों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों विशेषकर बाहरी राज्यों से लाए गए बच्चों की पहचान सुनिश्चित होगी। वहीं मदरसों को मिलने वाली फंडिंग के स्रोतों का भी पता लगाया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था व मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड, नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राज्य में संचालित सभी मदरसों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। यह जांच प्रक्रिया बच्चों की सुरक्षा और राज्य में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
इस जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी मदरसे कानूनी ढांचे के भीतर कार्य करें। सभी जनपदों को एक माह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
PM मोदी के दौरे को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, पुलिस ने किया मुकदमा