













देहरादून: उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर बीएसएनएल की घन्टी सुनाई देगी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर पहाड़ के हर गांव में 4G बीएसएनएल टावर लगने जा रहा है। जिन गांवों में टावर लगने हैं अनिल बलूनी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी सूची जारी की है।
पहाड़ के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में संचार व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है। कई गांव ऐसे हैं जहां नेटवर्क काम नही करते। कोरोना काल के दौरान कनेक्टिविटी की जरूरत महसूस हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने अनिल बलूनी से इसकी शिकायत भी की थी। बलूनी की ओर से फेसबुक पर गांवों के नाम मांगे गए थे। उनकी ओर से इस मामले में केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद से बातचीत हुई।
उन्होंने भारत संचार निगम के माध्यम से संचार सुविधा से बंचित क्षेत्रों व गॉंवों में 4 G सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल टावरों की स्वीकृति प्रदान की है। अब विधिवत स्वीकृति केंद्रीय कैबिनेट द्वारा प्रदान कर दी गई है। बहुत जल्द इन क्षेत्रों में टावर लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
More Stories
24 घंटे में कार लूट के चार बदमाश गिरफ्तार, SSP की सख्ती ने रोकी बड़ी वारदात
म्यांमार से उत्तराखंड के साइबर ठगों का कनेक्शन, खातों में आई रकम देख पुलिस हैरान
दून की मशहूर एलोरा बेकरी में लगी आग, धुएं का गुब्बार देख सहमे लोग