उधमसिंहनगर: रूद्रपुर के विधायक सहित देश भर में विधायकों को मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर करोड़ो की डिमांड करने वाले गिरोह के सरगना को उधमसिंहनगर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। शातिर के पीछे अलग-अलग राज्यों की पुलिस लगी हुई थी, लेकिन एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसएसपी ने टीम को 5000 रुपये नकद पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
एसएसपी ने मणिकांत मिश्रा ने बताया 16 फरवरी को अभिषेक मिश्रा सहयोगी शिव अरोड़ा विधायक रुद्रपुर ने तहरीर दी कि 13 फरवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने विधायक शिव अरोड़ा को काल कर खुद को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताया। कहा कि उत्तराखण्ड सरकार में आपको मंत्री बनाया जा रहा है। इस बारे में मेरी नड्डा अंकल जी से भी बात हो गई है, औऱ पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग 03 करोङ की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है तथा परसों हम फाइनल कर रहे हैं।
संदेह होने विधायक अरोड़ा ने अमित शाह व नड्डा से बात करवाने के लिए कहा तो वह इधर उधर की बातें करने लगा।संदेह होने पर अन्य माध्यमों से फोन करने पर उसके फ्राड होने की पुष्टि होने तथा विधायक को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगने तथा बदनाम करने की मंशा की साजिश रचने के संबंध में दी गई, जिस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। ठगों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर एंव एसओजी रुद्रपुर को निर्देशित किया गया। एसएसपी ने बताया कि एसओजी रुद्रपुर व कोतवाली पुलिस ने आरोपी गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली 96 उम्र 19 वर्ष को दिल्ली करकर डुमा कोर्ट के पास से गिरप्तार किया।
लग्जरी ठाठ-बाठ व नशे के हैं शौकीन
पूछताछ में गौरव नाथ ने बताया कि उवैश व प्रियांशु पन्त उसके दोस्त हैं। तीनों को रईसी ठाठ-बाट, क्लब जाना और नशा करने का शौक है। पैसो की कमी होने पर तीनों ने 26-01-25 को मिलकर एक योजना बनाई। उन्होंने अलग-अलग राज्यों के विधायकों के फोन नंबर अरेन्ज किए तथा सबसे पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया साईट में जाकर मणिपुर , उडीसा, कर्नाटक व उत्तराखण्ड के विधायको के मोबाइल नम्बर निकाले। फिर विकीपिडीया से उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल की और उसका खाका तैयार किया। इसके बाद विधायकों से मन्त्री बनाने के नाम पर पैंसे वसूलने की तैयारी कर ली और अगर वो नही मानते तो उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देते।
यहां से सीखा ठगी का तरीका
शातिर ने बताया कि उसने पूर्व जेल गए अपने साथियों से ठगी का तरीका सीखा। बाद में उनसे झगडा होने पर सम्पर्क खत्म हो गया। इसलिये गौरव ने उवैश और प्रियांशु पन्त को अपने साथ लिया । प्रियांशु पन्त की बोलने की स्किल अच्छी थी और इसके बाद तीनों ने दो मोबाईल नंबरो से देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया और और केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के पुत्र के नाम पर फोन करने शुरू किया और पैसो की मांग की। फिर इन तीनो ने दिनांक 13-02-25 व 14-02-25 को उत्तराखण्ड में रूद्रपुर विधायक, हरिद्वार मैं रानीपुर विधायक, नैनीताल के विधायक को काल किये। इन्होने एक मोबाइल नंबर को जय शाह और दूसरे नंबर को जय शाह के पीआरओ के नाम से चलाया था।
पुलिस टीम
- का0 महेन्द्र कुमार।
- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी,
- प्रभारी एसओजी निरीक्षक
- संजय पाठक, वरि0उ0नि0
- नवीन बुधानी, उ0नि0
- गणेश दत्त भट्ट, उ0नि0
- जितेन्द्र खत्री
- का0 महेश राम,
- का0 राजेन्द्र कश्यप (एस0ओ0जी0),
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार