देहरादून: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीटसे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी को हराकर निर्दलीय विधायक चुने गए उमेश कुमार उर्फ उमेश शर्मा के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है । शुक्रवार को होली अवकाश के बावजूद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये याचिका पर सुनवाई की।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पर्याप्त तथ्य कोर्ट में नहीं दे सके। रिकार्ड को पेश करने के लिए याचिकाकर्ता ने समय मांगा है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 23 मार्च नियत की है । हरिद्वार के लक्सर निवासी वीरेंद्र कुमार व जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने याचिका दायर कर खानपुर विधायक उमेश शर्मा पर नामांकन के साथ दाखिल शपथपत्र में महत्वपूर्ण तथ्य छुपाने का आरोप लगाया है। याचिका में उमेश के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन 29 आपराधिक मामलों की सूची देते हुए कहा है कि उमेश ने केवल 16 मामलों की सूची ही शपथ पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश की है।
More Stories
आनलाइन गेम खेलते हुए युवक-युवती के जुड़े दिल के तार, फिर युवक ने दिया खतरनाक घटना को अंजाम
दून पुलिस ने पकड़ा परीक्षा सॉल्वर गैंग, कई एजेंसी जांच में जुटी
स्कूल में दाखिला न देने व छात्र पर दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने वाली प्रिंसिपल निलंबित