February 10, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर वसूली करने वाला गिरफ्तार, इनसे कर रहा था वसूली

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर देहरादून में अवैध वसूली करने वाले एक शातिर को वसंत बिहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वसंत विहार थाने के इंचार्ज नरेश राठौर ने बताया कि एक व्यक्ति की ओर से सिपाही की वर्दी पहनकर वसूली करने की शिकायत मिली थी। व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली व फड़ वालों से और बिना मास्क वाहन चालकों को रोककर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का खौफ दिखाकर वसूली कर रहा है।
सूचना पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पहले तो व्यक्ति ने पुलिस पर ही रौब झाड़ा और खुद को उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल बताया और पुलिस का आईडी कार्ड दिखाया। अधिक जानकारी हासिल करने पर उसने बताया कि वह पुलिस वाला नहीं है। उसने जो कार्ड बनाया है वह फर्जी है। रोजगार का साधन न होने के चलते उसने पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस का रौब दिखाकर वसूली का काम शुरू किया। शातिर की पहचान शास्त्री नगर निवासी मुकेश कुकरेती के रूप में हुई है। आरोपी से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वाकी टाकी प्राइवेट, एक पिस्टल हालस्टर, नकदी और उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी, जैकेट, पेंट, बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए।

About Author