देहरादून: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चाएं गर्म हो गई। सूत्रों की मानेंं तो मुलाकात के दौरान 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के आ रहे परिणामों पर करीब एक घंटा चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष ने निशंक से चुनाव की स्थिति व प्रदेश की 70 सीटों के बारे में चर्चा की। जानकारों की मानें तो भाजपा-कांग्रेस के बीच इस बार टक्कर कड़ी है। ऐसे में पार्टी निर्दलीय व अन्य दलों का सहयोग ले सकती है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बार बसपा व निर्दलीय अपना खाता खोल सकते हैं, ऐसे में भाजपा कांग्रेस अभी से जोड़तोड़ की राजनीति कर सकते हैं। परिणाम से पहले दोनों दल अभी से तैयारियों में जुटी हुई हैं।
More Stories
ऋषिकेश में शंभु हुए ‘पास’, मास्टर हो गए फेल, दीपक भी बुझ गया
निकाय चुनाव: इस लिंक से घर बैठे देख सकते हैं चुनाव परिणाम, रुझान आने शुरू
बगावत करने वाले बागियों को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता, 40 निष्कासित