कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पार्टी की जिला इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर ज़िलाध्यक्षों की घोषणा की गई है। इनमें सुषमा रावत को पौड़ी, वीरेंद्र सिंह रावत कोटद्वार और सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर का जिलाध्यक्ष चुना गया है।
उत्तरकाशी- सतेंद्र राणा
टिहरी-राजेश नौटियाल
चमोली-रमेश मैखुरी
रुद्रप्रयाग-महावीर पवार
देहरादून ग्रामीण-मिता सिंह
देहरादून महानगर -सिदार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश-रविंद्र राणा
हरिद्वार-संदीप गोयल
रुड़की-शोभाराम प्रजापति
पौड़ी-सुषमा रावत
कोटद्वार-विरेंद्र सिंह रावत
पिथौरागढ़-गिरीश जोशी
बागेश्वर-इंद्र सिंह फ़र्श्वान
रानीखेत-लीला बिष्ट
अलमोड़ा-रमेश बहुगुणा
चंपावत-निर्मल मेहरा
नैनीताल-प्रताप बिष्ट
काशीपुर-गुंजन सुखीजा
ऊधमसिंहनगर-कमल जिंदल शामिल हैं।
More Stories
वीडियो: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पद से इस्तीफा देने का किया एलान, विवादित बयान के बाद उठे थे विरोध के सुर
भाजपा ने घोषित किए जिलाध्यक्ष, दून में सिद्धार्थ तो कोटद्वार में राजगौरव को कमान, देखें पूरी सूची
ऋषिकेश में शंभु हुए ‘पास’, मास्टर हो गए फेल, दीपक भी बुझ गया