March 17, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सुषमा रावत पौड़ी व वीरेन्द्र सिंह कोटद्वार के नए भाजपा जिलाध्यक्ष, पार्टी की सभी जिला इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा, देखें सूची

Spread the love

कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पार्टी की जिला इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर ज़िलाध्यक्षों की घोषणा की गई है। इनमें सुषमा रावत को पौड़ी, वीरेंद्र सिंह रावत कोटद्वार और सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर का जिलाध्यक्ष चुना गया है।

उत्तरकाशी- सतेंद्र राणा
टिहरी-राजेश नौटियाल
चमोली-रमेश मैखुरी
रुद्रप्रयाग-महावीर पवार
देहरादून ग्रामीण-मिता सिंह
देहरादून महानगर -सिदार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश-रविंद्र राणा
हरिद्वार-संदीप गोयल
रुड़की-शोभाराम प्रजापति
पौड़ी-सुषमा रावत
कोटद्वार-विरेंद्र सिंह रावत
पिथौरागढ़-गिरीश जोशी
बागेश्वर-इंद्र सिंह फ़र्श्वान
रानीखेत-लीला बिष्ट
अलमोड़ा-रमेश बहुगुणा
चंपावत-निर्मल मेहरा
नैनीताल-प्रताप बिष्ट
काशीपुर-गुंजन सुखीजा
ऊधमसिंहनगर-कमल जिंदल शामिल हैं।

About Author