October 31, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

शुक्रवार को दून में नगर कीर्तन व शोभायात्रा, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें

देहरादून: शुक्रवार को शहर में दो शोभायात्रा निकलेगी, जिसके कारण जाम लगने की संभावना है। यातायात पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। जहां तक हो सके दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें।

श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकलने वाली शोभायात्रा सुबह 11 बजे पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से शुरू होगी। शोभायात्रा पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला – आढत बजार – सहारनपुर चौक – झंडा बाजार – कोतवाली-पलटन बाजार-सरनीमल बाजार – धामावाला – सर्राफा बाजार- पीपलमंडी – राजा रोड -प्रिंस चौक से पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला में संपन्न होगी। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं कीे ओर से सड़क के आधे भाग का प्रयोग किया जाएगा एवं शोभायात्रा के साथ-साथ आधे भाग पर यातायात संचालन भी किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

  • शोभायात्रा के पंचायती मंदिर से निकलने पर प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले यातायात को त्यागी रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के आढ़त बाजार पहुंचने पर प्रिंस चौक से कोई भी ट्रैफिक सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा। साथ ही प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले ट्रैफिक को हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी व कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जाएगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक -रोक कर निकाला जाएगा।
  • शोभा यात्रा के झंडा बाजार की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभा यात्रा के राजा रोड से प्रिंस चौक की ओर पहुंचने पर प्रिंस चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को चंदन नगर कट से दून चौक की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के प्रिंस चौक से पंचायती मंदिर की ओर पहुंचने पर प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले ट्रैफिक को त्यागी रोड होते हुए सहारनपुर रोड की ओर भेजा जाएगा।

बैरियर व डायवर्जन प्वांइट

  • प्रिंस चौक
  • मातावाला बाग
  • पटेल नगर मंडी
  • बल्लीवाला चौक

प्रकाश पर्व पर गुरुद्वार पटेलनगर से निकलेगा नगर कीर्तन
देहरादून:प्रकाश पर्व के अवसर पर दोपहर एक बजे गुरुद्वार पटेलनगर से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा पटेलनगर से सहारनपुर चौक – लक्खीबाग पुलिस चौकी – दर्शनी गेट – धामावाला- पलटन बाजार – दर्शनलाल चौक – बुद्धा चौक – सुभाष रोड़ – गुरुद्वार श्री नानक निवास सुभाष रोड़ पर संपन्न होगी। नगर कीर्तन के साथ–साथ यातायात भी चलेगा। नगर कीर्तन सड़क के बाएं ओर चलेगी साथ ही दाहिने तरफ से यातायात भी चलता रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर आंशिक रूप से पटेलनगर मंडी, लालपुल, बल्लीवाला चौक तथा सहारनपुर चौक से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी व कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जाएगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक–रोककर निकाला जाएगा।
  • नगर कीर्तन के दर्शनी गेट की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  • नगर कीर्तन के घंटाघर से दर्शनलाल की ओर जाने पर चकराता रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियंट चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ओरियंट चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को रोक –रोककर छोड़ा जाएगा।
  • नगर कीर्तन के दर्शन लाल चौक पहुंचने पर तहसील चौक से आने वाले ट्रैफिक को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही लैंसडोन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जाएगा।
  • नगर कीर्तन के बुद्धा चौक पहुंचने पर दून चौक से आने वाले ट्रैफिक को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जाएगा। साथ ही क्रास रोड से बुद्धा चौक पर आने वाले ट्रैफिक को मनोज क्लीनिक से सीजेएम तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
  • नगर कीर्तन के दर्शन लाल चौक पास करने पर लैंसडोन चौक से ट्रैफिक दर्शन लाल की ओर भेजा जाएगा।
  • नगर कीर्तन के बुद्धा चौक पास करने के पश्चात मनोज क्लीनिक और बुद्धा चौक से ट्रैफिक को क्रास रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • नगर कीर्तन के दौरान एमकेपी चौक से यातायात को रोक- रोककर छोड़ा जाएगा । साथ ही सीएमआई व रेसकार्स चौक से कोई भी ट्रैफिक एमकेपी चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
  • नगर कीर्तन के गुरुद्वारा में प्रवेश करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।

About Author