देहरादून: एसटीएफ उत्तराखंड व उधमसिंहनगर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर हथियारों के सप्लायर मोहम्मद आसिम निवासी ग्राम धनसारा थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को भारी मात्रा में अवैध असलहों व गोला-बारुद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आसिम नाभा (पटियाला) जेल ब्रेक कांड में भी असलहा सप्लाई करने में जेल जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर व एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ को पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद ऊधमसिंहनगर के बाजपुर से राज्य और राज्य के बाहर अवैध हथियारों व कारतूसों की बड़े पैमाने में तस्करी हो रही है। इस पर टीम ने गोपनीय रुप से कार्य किया और करीब 01 माह की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप शुक्रवार देर रात्रि एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को गोपनीय सूचना मिली कि बाजपुर का एक पुराना वैपन तस्कर भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई रुद्रपुर में देने वाला है। जिस पर टीम ने कोतवाली रुद्रपुर पुलिस को साथ लेकर काशीपुर रोड पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे से वैपन तस्कर को भारी मात्रा में पिस्टल, बन्दूक व कारतूसों साथ गिरफ्तार किया। वह बाजपुर से इन हथियारों की तस्करी कर रुद्रपुर में बेचने के लिए ला रहा था।
पकडे गए आरोपी का नाम मौ. आसिम है जोकि अपने पिता व भाई के साथ बाजपुर में नक्श गन हाउस नाम से दुकान चलाता है। ये वही गनहाऊस है जहाँ पर वर्ष 2023 में एनआईए द्वारा गैंगस्टरों को हथियार व कारतूस सप्लाई किये जाने के मामले में रेड की थी और एनआईए आरोपी व उसके भाई उनके पास से मिले कुछ हथियारों के साथ पकड़कर ले गयी थी।
इसके अलावा पकड़ा गया मौ. आसिम का सम्बन्ध पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से भी रहा है जिसमें उसके द्वारा नाभा जेल ब्रेक के गैंगस्टरों को 100 से अधिक कारतूस सप्लाई किये गये थे और इन कारतूस का इस्तेमाल जेल ब्रेक मे हुआ था। हथियार तस्कर उस मामले में साढ़े छः साल पटियाला जेल में बंद रहा।
एसटीएफ को हथियार तस्कर के बारे में जानकारी मिली कि वह पिछले 10 वर्षों में काफी अधिक संख्या में हथियार बेच चुका है। आरोपी के अवैध हथियारों के अच्छे-खासे नेटवर्क का पता चला है जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।
कैसे हुयी थी नाभा जेल-ब्रेककाण्ड की पूरी वारदात
27 नवम्बर 2016 की सुबह करीब 9 बजे पुलिस की वर्दी में तीन गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आए करीब 15 अपराधियों ने नाभा की मैक्सिसम सिक्योरिटी जेल पर हमला करके दो आतंकियों व चार गैंगस्टरों को छुड़ा लिया था। अपराधियों ने दरअसल जेल में एक कैदी को लाने का दिखावा किया। जिस पर मेन गेट पर तैनात गार्ड ने इन्हें अंदर जाने दिया। अंदर घुसते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह बैरकों में घुस गए, जहां खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू, आतंकी कश्मीर सिंह व चार गैंगस्टरों हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर, गुरप्रीत सिंह सेखों, कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल व अमनदीप सिंह उर्फ धोतियां इनका इंतजार कर रहे थे। आरोपियों ने एक जेल गार्ड से उसकी एसएलआर गन भी छीन ली और छह कैदियों को लेकर फरार हो गए थे। गांवों से होते हुए यह सभी हरियाणा के कैथल में प्रवेश करते हैं और फिर आगे निकल गए थे।
बरामदगी का विवरण
04 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन (32बोर)
01 अवैध बन्दूक डबल बैरल(12 बोर इंडियन ऑडिनेंस)
30 कारतूस (12बोर)
10 कारतूस (32बोर)
01 मोटरसाइकिल
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम
1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह 2. उ0नि0 बृजभूषण गुररानी
3. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत 4. हे0कान0 गोविन्द बिष्ट
5. हे0कानि0 रियाज अख्तर 6. हे0कनि0 जगपाल सिंह
7. हे0कानि0 सुरेन्द्र कनवाल 8. हे0कानि0 दुर्गा पापड़ा
9. कानि0 गुरवंत सिंह
*थाना रूद्रपुर टीमः-*
1. निरीक्षक मनोज रतूडी
2. उप निरी0 प्रियांशु जोशी
3. उप निरी0 देवेंद्र सिंह मेहता
4. अ0उप निरी0 अमित कुमार
*चौकी दोराहा, थाना बाजपुर टीम-*
1.उप निरी0 जगदीश तिवारी
2.कानि0 गिरजा शंकर
3.कानि0 नरेंद्र सिंह

More Stories
दो दिन पहले खरीदी नई कार से घूमने जा रहे थे मसूरी, नशे की हालत में रेंलिंग पर चढ़ा दी
निर्माणाधीन ग्रीन बिल्डिंग की धीमी प्रगति पर चढ़ा डीएम का पारा, लगाई फटकार
87 साल की रिटायर्ड टीचर को किया हॉउस अरेस्ट, धमकाकर ठग लिए 32 लाख रुपये